नए साल के पहले दिन भारत में पैदा हुए सबसे ज्यादा बच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नए साल के पहले दिन दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे भारत में पैदा हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ के मुताबिक भारत में 1 जनवरी, 2019 को करीब 69 हजार से ज्यादा बच्चों के पैदा होने का अनुमान है। यूनिसेफ के अनुसार, 2019 के पहले दिन दुनिया भर में 3,95,072 बच्चे पैदा हुए जिनमें भारत में ही 69,944 बच्चों का जन्म हुआ। इसके मुताबिक कुल बच्चों के जन्म का 18 फीसदी हिस्सा भारत का रहा
PunjabKesari
इन 7 देशों में भी पैदा हुए ज्यादा बच्चे
भारत के अलावा इन देशों में भी नए साल पर कई बच्चों ने जन्म लिया। 
चीन (44,940)
नाईजीरिया (25,685)
पाकिस्तान (15,112)
इंडोनेशिया (13,256)
अमेरिका (11,086)
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (10,053) 
बांग्लादेश (8,428) शामिल हैं।
PunjabKesari
यूनिसेफ के अनुसार नए साल पर पहले बच्चे ने संभवत: फिजी में जन्म लिया और आखिरी बच्चा अमेरिका में पैदा हुआ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News