दिल्ली सरकार को HC की फटकार, कहा- मच्छर बैठक का इंतजार नहीं करते

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बार से दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। डेंगू और चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए कोर्ट ने दिल्ली सरकार और तीन नगर निगमों काे जिम्मेदार ठहराया। अदालत ने कहा, मच्छर बैठकों का इंतजार नहीं करते। अगर सरकार और नगर निगम काम करती हैं तो वो दिखता क्यूं नहीं है। मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने कहा कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर भी कोई जागरूकता कार्यक्रम या विज्ञापन जारी नहीं किया।

बीते हफ्ते में चिकनगुनिया के 3 मामले 
पीठ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिनमें अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए। बता दें कि दिल्ली में बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 3 मामले सामने आए, जिसके बाद से दिल्ली में चिकनगुनिया के कुल मामले बढ़कर 89 हो गए हैं। दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल 36 मामले सामने आए हैं। पिछले साल डेंगू के सिर्फ 7 मामले सामने आए थे और साल खत्म होने तक बढ़कर 4432 तक पहुंच चुके थे। पिछले साल डेंगू से 10 लोगों की मौत की पुष्टि भी एमसीडी ने की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News