केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया आईबी का दौरा, बाबा चामलियाल की दरगाह पर टेका मात्था

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 03:59 PM (IST)

जम्मू: केन्द्रिय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने सांबा के रामगढ़ सेक्टर में आईबी का दौरा किया। उन्होंने इस मौके पर आईबी पर स्थित बाबा चामलियाल की दरगाह पर मात्था टेका और देश की शांति के लिए प्रार्थना की। एमओएस अहीर ने बीएसएफ के जवानों से भी मुलाकात की और आईबी पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने जवानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि सीमा पर तैनात बड़े हौसले और बहादुरी से काम कर रहे हैं।


मंत्री ने कहा कि आईबी के पास के गांवों के लोगों को पाकिस्तानी गोलीबारी का दंश झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बंकरों की मांग की जा रही है और सरकार इस पर सोच रही है। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि चामलियाल स्थान की लोगों में काफी आस्था है और उन्होंने ने भी देश की शांति के लिए प्रार्थना की है। वहीं बाद में उन्होंने बीएसएफ के जवानों के साथ खाना भी खाया। इस मौके पर जम्मू के डिवकाम भी मौके पर मौजूद थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News