आयुष मंत्रालय बोला- मकर संक्रांति पर 75 लाख से ज्यादा लोग एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दुनिया भर में 75 लाख लोग सूर्य नमस्कार करेंगे। आयुष मंत्रालय के एक बयान के अनुसार अन्य मंत्रालय भी इस मुहिम में शामिल होंगे।
सोनोवाल ने कहा कि महामारी के कारण इम्युनिटी को बढ़ाना जरूरी हो गया है। साथ ही उन्होंन कहा कि उनके मंत्रालय का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जोकि ऐसा योग अभ्यास है जो न केवल शरीर को बल्कि दिमाग को भी मजबूत करने में मदद करता है।