दिल्ली में सामने आए कोरोना के 700 से अधिक मामले, 24 घंटे में 3 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 07:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दिल्ली में आज यानि रविवार को कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर 4.94% दर्ज की गई है। 

दिल्ली में बीते एक दिन पहले 16, 878 मूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिसमें 735  मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,12,798 हो गई है जबिक तीन मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 26, 221 पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2442 सक्रिय मामले हैं। 

बीते 24 घंटों में यहां 537 लोग कोरोना से रिकवरी करने में सफल रहे हैं, इसी के साथ अब तक कुल 18,84,135 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 795 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस दौरान कोरोना से दो मरीजों ने दम तोड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News