चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन, जल्द ही 20 लाख को छू सकता है आंकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर बेरोजगारों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 2 अप्रैल तक इस भर्ती परीक्षा के लिए सात लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं और जिस गति से आवेदन आ रहे हैं, ऐसा अनुमान है कि यह आंकड़ा जल्द ही 20 लाख को छू सकता है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का यह शानदार अवसर प्रदान किया गया है। इसके कारण आवेदन प्रक्रिया में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रोजाना औसतन 50,000 से अधिक आवेदन इस परीक्षा के लिए आ रहे हैं, जो इस भर्ती के प्रति बेरोजगारों की रुचि को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें...
- नर्स से लेकर अकाउंट्स असिस्टेंट तक... 8256 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी
Total Posts- 53,749
Application Process-21 मार्च 2025 से शुरू
Last Date for Application- 19 अप्रैल 2025
Date of Recruitment Examination- 19 से 21 सितंबर 2025
Syllabus Updates- राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ने की संभावना, 40-50% तक
Negative Marking- हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती
Official Website- rsmssb.rajasthan.gov.in
सिलेबस में राजस्थान के GK का वेटेज बढ़ने की संभावना
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। लंबे समय से अभ्यर्थी यह मांग कर रहे थे कि सिलेबस में राजस्थान के सामान्य ज्ञान (जीके) का वेटेज बढ़ाया जाए, ताकि स्थानीय उम्मीदवारों को अधिक अवसर मिल सकें। इस पर राजस्थान सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड गंभीरता से विचार कर रहे हैं। बोर्ड की हालिया बैठक में सिलेबस में बदलाव पर चर्चा की गई है और जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान जीके का वेटेज 40 से 50 फीसदी तक बढ़ सकता है, जिससे स्थानीय उम्मीदवारों को फायदा हो सकता है। इस परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट और जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।