देशभर में 42 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण, एक दिन में रिकॉर्ड 42 लाख लोगों को लगा टीका

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 10:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सरकार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देशभर में अब तक 42.75 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, देश में शुक्रवार शाम सात बजे तक 39 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बताते चलें कि देश में 16 मार्च से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई थी।

बता दें कि शुक्रवार देर रात तक देशभर में कोरोना संक्रमण के 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 30 हजार से अधिक लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। खबर लिखे जाने तक कोविड से 516 और मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड संक्रमित मामलों की संख्या केरल में सबसे अधिक है। केरल से शुक्रवार को 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। केरल के बाद दूसरा सबसे संक्रमित प्रदेश महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र से 6,753 नए मामले सामने आए हैं।  देश में अब कुल एक्टिव केस 4,06,021 रह गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News