'यहीं पर 4 हजार से ज्यादा कानून पास हुए, सेट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा'...पुराने संसद भवन में बोले PM मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद में पांच दिवसीय विशेष सत्र चल रहा है। आज नए संसद भवन में सदन की कार्रवाई होगी। वहीं इससे पहले पुरानी संसद में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का एक साथ फोटो शूट हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत दोनों सदनों के सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं नए संसद भवन में जाने से पहले पीएम मोदी ने सभी सांसदों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं के साथ की।

 

पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन में हम नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं, आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराकर फिर एक बार संकल्पबद्ध होकर और उसको पूर्ण करने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भवन और उसमें भी यह सेट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है, हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी से पूर्व ये खंड एक प्रकार से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। बाद में यहां संविधान सभा की बैठक शुरू हुई, उसमें गहन चर्चा करके हमारे संविधान ने यहीं पर आकार लिया।

 

यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। यह सेंट्रल हॉल उस प्रकिया का भी साक्षी है, हमारे राष्ट्रगान और तिरंगे को भी यहीं अपनाया गया। यहीं पर चार हजार से ज्यादा कानून पास हुए हैं। साल 1952 के बाद से दुनियाभर के 41 राष्ट्रों के प्रमुखों ने केंद्रीय कक्ष में हमारे सांसदों को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक जैसे प्रमुख विधेयकों के पारित होने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संसद में अतीत की कई गलतियों को ठीक किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस संसद में अनुच्छेद-370 को निरस्त किया जा सका, जो आतंकवाद और अलगाववाद से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News