FASTag Annual Pass ने मचाई धमाल! पहले ही दिन 1.4 लाख से ज़्यादा बुकिंग, जानिए कैसे करें एक्टिवेट
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर के वाहन चालकों को बड़ी सौगात दी है। आज 15 अगस्त को NHAI ने FASTag Annual Pass को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह पास देश के चुनिंदा 1,150 टोल प्लाज़ा पर लागू होगा, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) शामिल हैं।
यह पास अब ऑनलाइन उपलब्ध है और कोई भी इसे घर बैठे 'राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra)' मोबाइल ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट से बुक और एक्टिवेट कर सकता है।
पहले ही दिन शानदार प्रतिक्रिया, 1.4 लाख पास बुक
इस सुविधा को पहले ही दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
- शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख पास बुक और एक्टिवेट किए जा चुके हैं।
- टोल प्लाज़ा पर 1.39 लाख से अधिक लेन-देन दर्ज हुए।
- 20,000 से 25,000 यूजर्स हर समय 'राजमार्गयात्रा' ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- पास यूजर्स को टोल शुल्क की शून्य कटौती का SMS भी मिलना शुरू हो गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात किए गए अधिकारी
- सभी टोल प्लाज़ा पर NHAI अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है।
- यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए 1033 नेशनल हाईवे हेल्पलाइन को और मजबूत किया गया है, जिसमें 100 से अधिक अधिकारियों को जोड़ा गया है।
क्या है FASTag Annual Pass?
- कीमत: ₹3,000
- मान्य अवधि: 1 साल या 200 ट्रिप्स (जो पहले पूरा हो)
- लागू वाहन: केवल प्राइवेट कार, जीप और वैन
- उपलब्धता: NHAI की वेबसाइट और 'राजमार्गयात्रा' मोबाइल ऐप पर
- कमर्शियल वाहनों पर लागू नहीं
कैसे एक्टिवेट करें FASTag Annual Pass?
- 'राजमार्गयात्रा' ऐप खोलें और ‘Annual Toll Pass’ टैब पर जाएं।
- ‘Activate’ बटन पर क्लिक करें और फिर ‘Get Started’ पर जाएं।
- अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- OTP दर्ज करें और पेमेंट गेटवे के जरिए ₹3,000 का भुगतान करें।
- भुगतान के 2 घंटे के अंदर आपका पास एक्टिव हो जाएगा।
पास एक्टिवेट करने से पहले ध्यान रखें
- आपका FASTag आपके वाहन के व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से लिंक होना चाहिए।
- FASTag आपके चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए, वरना पास एक्टिवेट नहीं होगा।
- वाहन की जानकारी को भुगतान से पहले ध्यान से जांचें।
- पास केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही खरीदें। किसी अन्य ऐप या वेबसाइट से खरीदने पर फ्रॉड का खतरा हो सकता है।