अगस्त, सितंबर में मानसून सामान्य रहने की संभावना: मौसम विभाग

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विभाग ने वीरवार को चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा कि मानसून अगस्त और सितंबर में सामान्य रहने की उम्मीद है। गणना के रूप में, दो महीने की समयावधि में बारिश कुल मिलाकर देशभर में दीर्घावधि औसत (एलपीए) की सौ प्रतिशत रहने की संभावना है। जिसमें आठ प्रतिशत अधिक या कम की आदर्श गलती हो सकती है।  

PunjabKesari

अगस्त में बारिश एलपीए की 99 प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें नौ प्रतिशत अधिक या कम की गलती हो सकती है। विभाग ने कहा कि पूर्वानुमान कहता है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य (एलपीए का 94-106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।

PunjabKesari

बता दें कि देशभर में जुलाई की औसत बारिश इस साल सामान्य से ज्यादा रही। जुलाई में 285.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 298.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जून में 87% बारिश दर्ज की गई थी, जो कि मौसम विभाग के अनुमान से कम रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News