राजस्थान में मूसलाधार बारिश, अगले 3-4 दिन में बारी बारिश की संभावना

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 03:32 PM (IST)

जयपुर:   मानसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर जिले में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर व नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गयी है।

मौसम विभाग की मानें तो कोटा सहित सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, जयपुर, चूरू, सीकर, भरतपुर, नागौर, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में कहीं- कहीं वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।  राजस्थान के पूर्वी इलाके और पश्चिम के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले 3-4 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News