Rain Alert: मानसून विदाई के बाद भी तेज बारिश का कहर जारी, देश के अलग-अलग राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें हर जगह का हाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मानसून की विदाई के बाद भी देश के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। इसके पीछे मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बड़ी वजह है। बिहार में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, वहीं पंजाब के अमृतसर के कई हिस्सों में सुबह से हल्की बारिश दर्ज की गई।

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश, जहां से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सितंबर के अंत तक विदाई ले चुका था, अब 5 अक्टूबर से बारिश के नए दौर की ओर बढ़ रहा है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 6 अक्टूबर को छह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। साथ ही मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को सभी 12 जिलों के लिए येलो चेतावनी भी जारी की है, जिसमें भारी बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

बिहार में भारी बारिश के आसार
बिहार के कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की सबसे ज्यादा तीव्रता उत्तरी और पूर्वी बिहार में देखने को मिल सकती है, जहां अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में आज येलो अलर्ट के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 से 7 अक्टूबर के बीच ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश के लिए चेतावनी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News