हामिद अंसारी को तोहफे में मिला घोड़ा, नाम रखा ''ऑल डन''
punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2016 - 07:44 AM (IST)

नई दिल्ली: मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागीन अलबेगदोर्ज ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को शनिवार को एक खास तोहफा दिया। सखियागीन ने अंसारी को उपहरा के रूप में एक घोड़ा दिया है। भारतीय उपराष्ट्रपति ने इसका नाम ‘ऑल डन’ रखा है।
बताया जा रहा है कि हामिद अंसारी का पोता उनके बेहद करीब है इसलिए उन्होंने इस घोड़े का नाम ''ऑल डन'' रखा है। विदेश मंत्रालय की पूर्व सचिव प्रीति सरण ने बताया, ‘उपराष्ट्रपति को मंगोलियाई राष्ट्रपति ने एक घोड़ा तोहफे में दिया है।
उन्होंने इसका नाम ‘ऑल डन’ रखने का फैसला किया है। सरण ने कहा, ‘इसकी भी एक कहानी है, हामिद के छोटे पोते ने अभी-अभी बोलना शुरू किया है और उसने ''ऑल डन ये कुछ शब्द बोले। उपराष्ट्रपति ने सोचा कि मंगोलिया की सरकार से मिले इस खूबसूरत तोहफे को नाम देने का यह अच्छा तरीका है। बता दें, एक साल पहले ही तत्कालीन मंगोलियाई प्रधानमंत्री चिमेद सैखानबिलेग ने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगोलिया यात्रा के दौरान उन्हें भूरे रंग का घोड़ा ‘कंठक’ तोहफे में दिया था।