क्या मार्च से ATM से गायब हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? सरकार ने खुद बताई सच्चाई…

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई पोस्ट और मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम में 500 रुपये के नोट मिलना बंद हो जाएंगे। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर यह बात कहां से आई, इसमें कितनी सच्चाई है और सरकार ने इस पर क्या रुख अपनाया है।

दरअसल, बीते साल सरकार ने बैंकों को एटीएम में छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए थे। सरकार का उद्देश्य था कि 100 और 200 रुपये जैसे छोटे नोट ज्यादा संख्या में एटीएम से निकलें, ताकि आम लोगों को रोजमर्रा के लेनदेन में सहूलियत हो। बैंकों ने इन निर्देशों पर अमल भी किया, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं था कि 500 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना बनाई गई है।

अब सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। फैक्ट चेक में साफ कहा गया है कि 500 रुपये के नोट को बंद करने या एटीएम से हटाने को लेकर सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे सभी दावे पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं।

सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपये के नोट पहले की तरह पूरी तरह वैध हैं और लीगल टेंडर बने हुए हैं। इन नोटों से लेनदेन करने में किसी तरह की कोई रोक नहीं है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही अप्रमाणित खबरों पर भरोसा न करें और किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि जरूर करें।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब 500 रुपये के नोट को लेकर ऐसी अफवाहें फैली हों। इससे पहले भी कई बार नोटबंदी या 500 रुपये के नोट बंद होने को लेकर दावे किए गए हैं, जिन्हें सरकार पहले ही खारिज कर चुकी है। हाल ही में जून में भी PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ किया था कि मार्च 2026 में कथित नोटबंदी से जुड़े दावे पूरी तरह झूठे हैं और यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News