पिता नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बेटी निलोफर , ''शेरनी के पंजे निकालने का समय आ गया''

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हिरासत में लिए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की रिमांड पर है। वहीं अब इस बीच मलिक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी बेटी निलोफर मलिक खान ने बड़ा बयान दिया है।
 

निलोफर मलिक ने ट्वीट कर कहा कि शेरनी के पंजे निकालने का समय आ गया है।  इससे पहले उन्होंने कहा था कि ED बिना समन के मेरा पिता नवाब मलिक को घर से लेकर गई। उन्होंने दावा किया कि रिमांड कॉपी पहले से तैयार थी।  ये पूरा गढ़ा हुआ मामला है। मेरा परिवार और मैं, हम सभी स्ट्रोंग हैं।
 

वहीं बता दें कि कल बुधवार को  पुलिस और ईडी कर्मचारियों द्वारा 8 घंटे की लंबी पुछताछ के बाद ईडी कार्यालय से बाहर निकाला गया तो  सफेद कुर्ता-पायजामा में मुस्कुराते हुए मलिक ने हवा में मुट्ठी उठाते हुए कहा था कि झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे।
 

बता दें कि  यह पूरा मामला 300 करोड़ की संपत्ति से जुड़ा हुआ है. इस मामले में नवाब मलिका से लेकर, डी-गैंग (दाऊद इब्राहिम की गैंग) और दाऊद की बहन हसीना पारकर भी शामिल है। वहीं नवाब मलिक पर आरोप है कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित जमीन डील से जुड़े रहे हैं।  प्रवर्तन निदेशालय अंडरवर्ल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ केस दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।  इस सिलसिले में कुछ हफ्ते पहले दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को भी दबोचा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News