कर्नाटक: मोइली का कांग्रेस हाईकमान से आग्रह, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों को टिकट दें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया कि कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार-मुक्त छवि वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाए ताकि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए "विकल्प" पेश करने में मदद मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की संभावनाएं "बहुत उज्ज्वल" हैं।

उन्होंने दावा किया कि बसवराज बोम्मई कैबिनेट में मंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक "सत्ता विरोधी लहर" का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हाल के महीनों में सरकार पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। राज्य में मई तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मोइली ने कहा, ''...छवि वाले अच्छे लोगों... भ्रष्टाचार-मुक्त छवि वाले लोगों को ही चुना जाना चाहिए क्योंकि यही वह विकल्प है जो हम पेश कर सकते हैं।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने कहा, "भ्रष्टाचार-मुक्त छवि वाले उम्मीदवारों से यह पता लगेगा कि हम भविष्य में क्या करना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष एम़. मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक से हैं और यह तथ्य पार्टी और नेतृत्व के लिए एक "बड़ी बात'' है। मोइली ने कहा कि प्रत्येक घर को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने और घर की प्रत्येक महिला मुखिया को 2000 रुपये देने के कांग्रेस के चुनावी वादों से पार्टी को फायदा मिलेगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा नीत जद (एस) पर भी निशाना साधा। उन्होंने दावा किया, "वे जब कभी सत्ता में आए, वे बेहतर शासन देने में विफल रहे। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार भी बढ़ा। जद (एस) अब पूरी तरह से हाशिए पर चला गया है।" 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News