चैंपियंस ट्रॉफी में चयन न होने पर अभी भी छलक रहा मोहम्मद सिराज का दर्द, बोले- मेरे लिए इसे सहना आसान नहीं था

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क. IPL 2025 में मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह हर मैच में अपनी टीम के लिए अहम विकेट लेने में सफल रहे हैं। हाल ही में खेले गए गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में सिराज ने अपने IPL करियर का बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। हालांकि, सिराज के दिल में अभी भी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चयन न होने का ग़म है।

मैच के बाद सिराज ने कही ये बात

मोहम्मद सिराज साल 2024 तक भारत की वनडे टीम के अहम सदस्य थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए थे। इस बात से वह अब तक परेशान हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद सिराज ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन न होने की बात मैं आसानी से नहीं पचा पाया। लेकिन मैंने अपनी मेहनत जारी रखी और अपनी फिटनेस और खेल को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया।'

सिराज ने आगे कहा, 'मैंने आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए सात साल तक खेला है। मैंने अपनी गेंदबाजी और मानसिकता पर कड़ी मेहनत की है। इसका परिणाम अब मुझे अच्छा मिल रहा है, जब आप अपने घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो वह अनुभव अद्भुत होता है। खासकर जब आपका परिवार वहां मौजूद हो, तो इसका हौसला और भी बढ़ जाता है।'

सिराज का आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस मैच में सिराज ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जो उनके आईपीएल करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इस प्रदर्शन के साथ सिराज ने इस सीजन में 4 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल में 100 विकेट का मुकाम हासिल किया

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन के साथ मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले सिराज के नाम आईपीएल में 98 विकेट थे, जो अब बढ़कर 102 विकेट हो गए हैं।

सिराज का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन और उनकी मेहनत से यह साफ हो जाता है कि वह टीम इंडिया के लिए किसी भी मैच में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, भले ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह न मिली हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News