सालगिरह पर ‘तुम रूठी रहो, मैं मनाता रहूं’ गाने पर डांस करते नजर आए BPEO, वीडियो Viral होते ही हुए सस्पेंड!
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पंजाब के मोगा जिले में एक अजीबोगरीब घटना के बाद एक ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (BPEO) को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी का अपनी पत्नी के साथ ऑफिस में डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अधिकारी की पहचान देवी प्रसाद के रूप में हुई है जो बाघापुराना उप-जनपद में तैनात थे। वायरल वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ बॉलीवुड के गाने ‘तुम रूठी रहो, मैं मनाता रहूँ’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लगभग एक मिनट लंबा है, जिसे उनके बच्चों ने उनकी पत्नी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था और बाद में यह सोशल मीडिया पर फैल गया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे अधिकारी का कदाचार माना। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा सचिव अनिंदिता मित्रा ने तुरंत देवी प्रसाद को निलंबित करने का आदेश दिया।
An education department official from Moga, identified as Devi Prasad, has been suspended after his video of dancing with his wife inside office premises went viral. The video was reportedly uploaded on his wife’s YouTube channel @IndianExpress @iepunjab @ieeducation_job pic.twitter.com/YkYojRGkDH
— Divya Goyal (@divya5521) August 12, 2025
अधिकारी ने दी सफाई
मोगा के उपायुक्त सागर सेटिया ने बताया कि जैसे ही वीडियो सामने आया अधिकारी को शोकॉज़ नोटिस जारी कर दिया गया था। निलंबित अधिकारी देवी प्रसाद ने अपनी सफाई में कहा कि यह वीडियो जुलाई का है जब वे चुनावी ड्यूटी पर थे। उन्होंने कहा कि उस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी इसलिए उनकी पत्नी उनके साथ थीं और यह वीडियो सिर्फ मस्ती और मनोरंजन के लिए बनाया गया था।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने साफ शब्दों में कहा, “किसी भी अधिकारी द्वारा नियमों का उल्लंघन या कर्तव्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सख्त कार्रवाई होगी।” अधिकारी ने अभी तक अपना लिखित जवाब विभाग को नहीं दिया है लेकिन जल्द ही सौंपने की उम्मीद है।