कर्नाटक में‘मोदी विजय संकल्प यात्रा’ 21 फरवरी से

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 06:16 PM (IST)

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 21 फरवरी से राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर‘मोदी विजय संकल्प यात्रा’की शुरुआत करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदयुरप्पा ने सोमवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा, डी वी सदानंद गौड़ा, जगदीश शेट्टर, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े, रमेश जिगजिनागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीनिवास प्रसाद और अन्य नेता संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे तथा रैलियों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा‘नन्ना परिवार भाजपा परिवार’नेता संवाद-भाजपा परिवार और कमला ज्योति संकल्प सहित कई अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की गई हैं।

उन्होंने कहा कि अगले 30 दिनों तक भाजपा के कार्यकर्ता राज्य के हर व्यक्ति के घर जाएंगे और‘संगठन संवाद’में हिस्सा लेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।’ भाजपा प्रदेश महासचिव एवं लोकसभा के सदस्य शोभा करांदजले ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में 1000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर रैली निकालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News