We love you India और पाकिस्तान को चेतावनी...मोदी-ट्रंप के मेगा शो के Highlights

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को भारत और अमेरिका के संबंधों में नया अध्याय करार दिया। वहीं ट्रंप ने अपना भाषण खत्म करते हुए We love you India कहा जिसका मैसेज है कि अमेरिका का भारत से खास लगाव है। वहीं अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से ट्रंप पाकिस्तान को चेतावनी भी दे गए। 

PunjabKesari

मोटेरा स्टेडियम में मोदी और ट्रंप के संबोधन का Highlights पर एक नजर
मोदी का संबोधन

  • मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को भारत और अमेरिका के संबंधों में नया अध्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि यह दोनों देशों के लोगों की प्रगति और समृद्धि का एक नया दस्तावेज बनेगा। 
  • भारत-अमेरिका के संबंध अब केवल गठजोड़ तक ही नहीं हैं । यह इससे काफी आगे और करीबी रिश्ते हैं।
  • आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है, आज हम इतिहास को दोहराते हुए भी देख रहे हैं। 
  • एकता और विविधता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का आधार है। एक मुक्त भूमि का देश है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है।
  • एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है , एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का एक नया दस्तावेज बनेगा।
  • इस कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप' है और नमस्ते का मतलब भी बहुत गहरा है। यह दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है। इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त अध्यात्म को भी नमन।
  • प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का यहां होना सम्मान की बात है। स्वास्थ्य और खुशहाल अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वह प्रशंसनीय है।
  • आप कल्पना कर सकते हैं कि वह (ट्रंप) अमेरिका से सीधे यहां पहुंचे हैं, इतनी लंबी यात्रा के बाद भी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनका परिवार सीधे साबरमती आश्रम पहुंचे और उसके बाद यहां आए।
  • मोदी ने समारोह में मौजूद ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर का भी स्वागत किया।

PunjabKesari

ट्रंप बोले

  • भारत और अमेरिका के बीच स्वाभाविक और स्थायी मित्रता है, उनके देश के साथ संबंधों में भारत का विशेष स्थान है। 
  • अमेरिका भारत को पसंद करता है और उसका निष्ठावान मित्र बना रहेगा। भारत ने व्यक्तिगत स्वतंत्रता, कानून के शासन, हर इंसान की गरिमा को अपनाया है, जहां लोग साथ में सौहार्द के साथ अपने धर्म का पालन कर सकते हैं ।
  • हम दुनियाभर में अपने गठबंधनों में तेजी से नई जान फूंक रहे हैं। 
  • हम मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते करेंगे। अमेरिका, भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा। 
  • भारत और अमेरिका अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से बचाने को प्रतिबद्ध हैं। भारत-अमेरिका आतंकवाद और उसकी विचाराधारा से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं, इसीलिए मेरी सरकार आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए काम कर रही है।
  • अगले 10 साल में आपके देश से अत्यधिक गरीबी दूर हो जाएगी।
  • मोदी ने एक विनम्र चायवाले के तौर पर शुरुआत की, उन्होंने चाय की एक दुकान में काम किया, वह इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि भारतीय किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं।
  • पाकिस्तान को कहना चाहता हूं कि आतंक को पनाह न दो, मोदी बहुत सख्त वार्ताकार हैं।
  • आइए, शांति और उम्मीद के शक्तिशाली रक्षक के तौर पर हमारे देश एक साथ खड़े हों
  • लोगों को नियंत्रण में रखकर विकास करने वाले और उन्हें स्वतंत्रता देकर भारत की तरह विकास करने वाले देशों में अंतर है।

PunjabKesari
ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि नमस्ते, यहां होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं। अमेरिका हमेशा भारत का एक वफादार और निष्ठावान मित्र रहेगा, भव्य स्वागत के लिए शुक्रिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News