नायडू पर लगे आरोपों का जवाब दें PM मोदी: कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि तेलंगाना सरकार ने स्वीकार किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू के पुत्र तथा पुत्री को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने संवाददता सम्मेलन में कहा कि तेलंगाना सरकार ने कहा है कि नायडू की पुत्री के ट्रस्ट स्वर्णभारत को निर्माण शुल्क में तौर पर 246 करोड़ रुपए की छूट दी गई थी। खुद नायडू ने संक्षिप्त जवाब में स्वीकार किया है कि उनकी पुत्री के ट्रस्ट के साथ ही 16 अन्य ट्रस्टों को भी इसका लाभ हुआ है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि स्वर्णभारती ट्रस्ट को विदेश से चंदा लेने के मामले में नियमों का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस मिला है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे ट्रस्ट को किस आधार पर यह छूट दी गई है जिसे पहले से ही नियमों के उल्लंघन का दोषी होने के मामले में नोटिस दिया गया है। 

भोपाल में हुए घोटाले में भाजपा शामिल 
उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने यह भी स्वीकार किया है कि नायडू के पुत्र की कंपनी हर्षा टोयोटा से राज्य सरकार को 350 वाहनों की आपूर्ति की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक अन्य कंपनी राधाकृष्ण मोटर्स से भी इतने ही वाहन खरीदे थे लेकिन हर्षा को यह काम बिना निविदा के दिया गया जबकि राधाकृष्ण को निविदा आमंत्रित करके वाहनों की आपूर्ति का काम सौंपा गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसी तरह से भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे स्मारक ट्रस्ट के जमीन आवंटन पर श्री नायडू ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष होने के नाते वह ट्रस्ट के अध्यक्ष थे। इसका मतलब भोपाल में हुए इस घोटाले में भाजपा शामिल रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में श्री मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जवाब देना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News