मोदी को भाषण देने से किसने रोका, कितना झूठ बोलेंगे : दिग्विजय

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया था कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर तीखा निशाना साधते हुए ट्वीट पर लिखा कि मोदी जी अब आपके निशाने पर संसद है। हिटलर के रहते हुए जर्मनी की संसद जला दी गई थी। आपको संसद में भाषण देने से किसने रोका, कितना झूठ बोलेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी पर संसद में जारी गतिरोध पर शनिवार को विपक्ष पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि विरोधी दल मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दे रहे, इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया है लेकिन जब भी मौका मिलेगा, मैं लोकसभा में लोगों की आवाज को रखने का प्रयास करूंगा। गुजरात के बनासकांठा में एक जनसभा में पीएम ने कहा कि सरकार नोटबंदी पर हर बात का जवाब देने को तैयार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News