फोटो वॉर पर मोदी का बयान, ऐसी तस्वीरों से समाज के सामने पेश होता है गलत संदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 01:59 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजनीति किसी ना किसी मुद्दे को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है। इन दिनों राज्य की राजनीति में फोटो पर जंग जारी है। इस चर्चा में उपमुख्यमंत्री सुशील ने मोदी अपना बयान जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सलाह दी है। 

मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव की यह फोटो एक असावर्जनिक फोटो है। उन्हें सार्वजनिक जीवन में इस प्रकार की तस्वीरों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तस्वीरों से समाज के सामने गलत संदेश पेश होता है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई फैन किसी के साथ फोटो खिचवाता है तो इतने करीब से नहीं खिचवाता। हम भी अपने सार्वजनिक जीवन में रोजाना फैन्स और महिला-पुरूष के साथ सेल्फी लेते हैं लेकिन ऐसी नजदीकियां कहीं नही दिखती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News