सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी पर बोले पीएम मोदी, ‘पृथ्वी को आपकी याद आई’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने वापसी पर बोलते हुए कहा कि 'पृथ्वी को आपकी याद आई।’ पीएम मोदी ने उन्हें "अग्रणी" और "आइकन" करार दिया और उनकी साहसिक यात्रा की सराहना की।

<

>

 पीएम मोदी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-  "आपका स्वागत है, क्रू 9! पृथ्वी को आपकी याद आई। सुनीता विलियम्स और क्रू 9 के अंतरिक्ष यात्रियों ने हमें एक बार फिर यह दिखाया है कि दृढ़ता का असली मतलब क्या होता है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अडिग दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।"

PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष यात्रा को न केवल वैज्ञानिक उपलब्धि बल्कि मानवता के लिए एक प्रेरणा भी बताया। सुनीता विलियम्स और उनके क्रू की यह यात्रा कठिनाइयों से भरी हुई थी, लेकिन उनके साहस और संघर्ष ने उन्हें सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News