बाघों को बचाना केंद्र और राज्य दोनों की जिम्मेदारी : मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2016 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में टाइगर्स को बचाने के लिए चलाई गई मुहिम पूरी तरह से रंग लाने लगी है। उन्होंने एक आंकड़ा भी बताया कि देश में साल 2010 में 1706 टाइगर थे और 2014 में यह आंकड़ा बढ़कर 2226 हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां विज्ञान भवन में बाघ संरक्षण पर आयोजित एशियाई मंत्रीस्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि बाघों का संरक्षण केंद्र और राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बाघ संरक्षण से हमें बहुत से लाभ हैं और ऐसे लाभों को आर्थिक तौर पर नहीं देखा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि आप कैसे जंगली जानवरों को जंगल से अलग कर सकते हैं क्योंकि ये दोनों एक-दूसरे के पूरक के तौर पर जाने जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News