पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गरीबों का दर्द हर कोई नहीं समझ सकता

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने बगैर नाम लिए कहा कि गरीबों का दर्द हर कोई नहीं समझ सकता। हमें बदलाव के लिए जज्बा  चाहिए। हमने बहनों बेटियों की मुश्किलें दूर की हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस पर कसा तंज-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि कुछ नेता सिर्फ अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर ध्यान दे रहे हैं, जबकि उनका फोकस हर घर तक नल से पानी पहुंचाने पर है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 12 करोड़ लोगों को नल से पानी उपलब्ध कराया। मोदी ने यह भी कहा कि उनका फोकस गरीबों के घर बनाने पर है, और जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, वे गरीबों की समस्याओं को हल करने की बजाय बोरिंग मानते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि समस्या को पहचानना ही काफी नहीं होता, उसका समाधान भी करना जरूरी है। पीएम मोदी ने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव में सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। उस वक्त एक ही पार्टी का राज था और इस बयान का सार्वजनिक रूप से विरोध हुआ था।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने बचत और विकास दोनों को ध्यान में रखते हुए काम किया है। उनका मॉडल है—जनता का पैसा, जनता के लिए। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने जनधन, आधार और डीबीटी के जरिए 40 करोड़ रुपये सीधे जनता के खातों में भेजे। जब पीएम मोदी यह बातें कह रहे थे, तो विपक्ष के कुछ सदस्य टिप्पणी करने लगे, जिसे स्पीकर ओम बिरला ने रोकते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News