साल के पहले मन की बात के लिए मोदी ने मांगे सुझाव

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 08:41 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को साल के पहले ‘मन की बात’ में लोगों से संवाद करेंगे जिसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। यह इस साल का पहला और कुल 52वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। यह एक मासिक कार्यक्रम है जिसके तहत प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से लोगों से संवाद करते हैं।

मोदी ने इसके बारे में शनिवार को ट्वीट कर कहा ‘‘वर्ष 2019 की पहली ‘मन की बात’ का प्रसारण इस महीने की 27 तारीख को होगा। इसके लिए आप अपने विचार तथा सुझाव भेजें। अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 पर कॉल करें।


आप अपने विचार mygov.in के ओपन फोरम या नमोऐप पर भी साझा कर सकते हैं।’’ इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के अन्य चैनलों तथा दूरदर्शन पर भी किया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News