मोदी के भाषणों में ‘विकास'' की जगह ‘ध्रुवीकरण'' आ चुका है: राकांपा

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 09:00 PM (IST)

मुंबई: राकांपा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके भाषण में विकास का मुद्दा गायब हो गया है और अब जाति और धर्म के नाम पर वह ध्रुवीकरण कर रहे हैं। मशहूर पत्रिका ‘टाइम' के मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ (भारत में ‘विभाजन के सिरमौर') के शीर्षक के साथ स्थान देने के बाद राकांपा ने उन पर निशाना साधा। 

टाइम की इस शीर्षक के नीचे एक अन्य शीर्षक भी है :‘मोदी द रिफॉर्मर' (सुधारक मोदी)। महाराष्ट्र के राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने आरोप लगाया कि मोदी के चुनावी भाषण से विकास का मुद्दा गायब हो चुका है और इसकी जगह पर जाति और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण शामिल हो चुका है और यह ‘टाइम' पत्रिका के कवर के साथ साबित हो चुका है। पत्रिका लेख को आतिश तासीर ने लिखा है जो भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और दिवंगत पाकिस्तानी नेता एवं कारोबारी सलमान तासीर के बेटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News