मोदी के मंत्री का विवादित बयान, इतने बड़े देश में रेप की 1-2 घटनाएं हो जाती हैं, बतंगड़ न बनाएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: रेप जैसे घिनौने मामलों को लेकर जहां एक तरफ देशभर में रोष और गुस्सा है वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने इस पर बेहद विवादस्पद बयान दिया है। गंगवार ने कहा कि इतने बड़े देश में बलात्कार की एक-दो घटनाएं हो जाएं तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं लेकिन कभी-कभी इन्हें नहीं रोका जा सकता। उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर मंत्री ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से कार्रवाई करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही लेकिन इसी घटनाओं पर बात को बढ़ाना ठीक नहीं।

बता दें कि गंगवार का बयान उस समय आया जब कुछ ही घंटे पहले केंद्र के 12 साल तक की बच्ची से रेप पर फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में बीते दिनों गैंगरेप की घटनाओं ने सबको झकझोर कर रख दिया। कठुआ में बच्ची से बर्बरता पर लोगों में काफी रोष था और दुष्कर्मियों के लिए फांसी की मांग की जा रही थी। लोगों के गुस्से को देखते हुए ही सरकार अध्यादेश लाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News