सचिवों से मिले मोदी, 2022 तक हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों की पहचान करने को कहा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 08:50 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शीर्ष नौकरशाहों से वर्ष 2022 तक हासिल किए जाने वाले ठोस लक्ष्यों की पहचान करने को कहा। मोदी ने विशेष रूप से कम समयावधि में ‘मिशन मोड’ में सौ अति पिछड़े जिलों के विकास पर ध्यान देने को कहा। मोदी ने भारत सरकार के सभी सचिवों से बात करते हुए उनसे ‘‘पुरानी सदियों के प्रशासनिक तंत्रों’’ से ऊपर उठने को कहा।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने सचिव से कहा कि उनके पास मानवता के छठवें भाग की जिंदगियां बदलने का अवसर है। मोदी ने कहा कि संस्थान ‘‘नतीजा उन्मुखी’’ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नौकरशाहों से आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके यानी 2022 तक हासिल किए जाने वाले ठोस लक्ष्यों की पहचान करने को कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News