PHOTOS: मोदी ने नेयत्याहू के साथ बीच पर की मस्ती, नंगे पांव की जीप की सवारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 04:45 PM (IST)

हाइफाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस्राइल के हाइफा शहर में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शक्तिशाली ओट्टोमन साम्राज्य से शहर की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने अपने इस्राइल दौरे के आखिरी दिन इस स्मारक का दौरा किया।
PunjabKesari
स्मारक पर जाने से पहले मोदी ने कहा कि यह उन 44 भारतीय सैनिकों की अंतिम विश्रामस्थली है जिन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शहर को आजाद कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।
PunjabKesari
वहीं स्मारक से लौटते हुए मोदी और इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने ओपन जीप की सवारी की। नेतन्‍याहू ने खुद जीप चलाई।

PunjabKesari
मोदी सागर किनारे बसे शहर हाइफा को देखने पहुंचे। इस दौरान वह सागर के खारे पानी को तुरंत शुद्ध करके पीने लायक बनाए जाने वाले प्‍लांट और मशीनों को देखने भी गए। इस दौरान जिस जीप पर नंगे पांव वह बैठे, उस जीप को किसी और ने नहीं बल्कि खुद इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने ड्राइव किया।

 

 

पीएम मोदी ने खारे पानी से तुरंत शोधन किए जाने वाले जल को भी ग्रहण किया। दोनों नेताओं ने कुछ समय सागर में बीच खड़े होकर बिताया।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News