BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना हुए PM मोदी, पुतिन से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज ब्राजील रवाना हो गए हैं। वह बुधवार को ब्राजील में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि मोदी छठी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने पहली बार 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। सूत्रों ने बताया कि इस दौरे में भारत से उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रह सकता है। यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स बिजनेस फोरम में विशेष रूप से शिरकत करेगा जहां सभी पांच देशों का व्यावसायिक समुदाय मौजूद रहेगा। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात करेंगे। वह ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक में भी हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों-- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News