त्यौहारों में छाया PM का जलवा, ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ बन रही युवाओं की पसंद

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाइल का खादी ‘कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। खादी ग्रामोद्योग की खादी की सात दुकानों से रोजाना 1,400 कुर्ता-जैकेट बिक रहे हैं।
 PunjabKesari

खादी इंडिया ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को कनॉट प्लेस स्थित अपने स्टोर में ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की एक श्रृंखला पेश की थी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन वी के सक्सेना ने बताया कि हमारी ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ श्रृंखला को धीरे-धीरे देश भर के और भी दुकानों में पेश करने की योजना है। 

PunjabKesari
कनॉट प्लेस स्थित दुकान की अक्टूबर 2018 में कुल बिक्री रिकॉर्ड 14.76 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 34.71 प्रतिशत अधिक है। सक्सेना ने कहा कि खादी इंडिया के दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, मुंबई और एर्नाकुलम में हर केंद्र पर‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ के रोजाना दो सौ पीस बिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खादी को अपनाने के आह्वान के चलते स्वदेशी कपड़ों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। इससे लोगों खासकर युवाओं में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News