चीन के सामने झुकने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी : राहुल गांधी

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन को ध्यान में रखकर सेना का एक कोर गठित करने का प्रस्ताव कथित तौर पर ठंडे बस्ते में डाले जाने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि आजाद भारत के इतिहास में मोदी को छोड़कर कोई दूसरा प्रधानमंत्री विदेशी ताकत के सामने नहीं झुका। गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने ‘बिना एजेंडा’ के चीन की यात्रा की। इसमें ‘चीन का गुप्त एजेंडा’ था जो अब सामने आ रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री विदेशी ताकत के दबाव में नहीं झुका, लेकिन यह प्रधानमंत्री झुके हैं। यह भाजपा का राष्ट्रवाद है जो सबके सामने आ चुका है।’ गांधी ने जो खबर शेयर की है उसमें कहा गया है कि विशेष रूप से चीन को ध्यान में रखते हुए सेना ने ‘माउंटेन स्ट्राइक कोर’ के गठन की योजना बनाई थी लेकिन वित्तीय अभाव के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News