नेहरू के बाद मोदी तीसरा कार्यकाल पाने वाले पहले प्रधानमंत्री : उपराष्ट्रपति धनखड़
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 11:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि पिछले छह दशक में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटा है। धनखड़ ने कहा कि 1962 से यह पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री को तीसरा कार्यकाल मिला है। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू 1962 में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बने थे।
उसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार यह पदभार संभालेंगे। अधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यसभा इंटर्नशिप कार्यक्रम के प्रतिभागियों से बात करते हुए धनखड़ ने इंटर्न से अपने विचार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया की शक्ति का दोहन करने और लोकतंत्र में नुकसानदेह प्रवृत्तियों के खिलाफ सतर्क बने रहने का आग्रह किया।