‘लोकप्रियता' कम होने के बाद मोदी को प्रधानमंत्री बनने का नैतिक अधिकार नहीं : सिद्धारमैया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 09:34 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि कहीं भी ‘मोदी लहर' नहीं थी और उनकी ‘‘लोकप्रियता कम हो गई है'' इसलिए नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। 

कांग्रेस नेता ने ​​चुटकी लेते हुए कहा कि अयोध्या में मोदी एवं संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की थी, वहीं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार लल्लू सिंह चुनाव हार गए। 

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा भले ही सबसे बड़ी पार्टी हो, लेकिन उसे साधारण बहुमत भी नहीं मिला है। कहीं भी मोदी लहर नहीं थी, इसका मतलब बहुत स्पष्ट है कि उनकी लोकप्रियता कम हो गई है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की हार दर्शाते हैं। उन्होंने कहा,‘‘नरेन्द्र मोदी को इस देश का प्रधानमंत्री बनने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News