मोदी सरकार राहुल के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है : आर्य

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 10:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है। श्री आर्य ने कहा कि इसके बावजूद श्री राहुल गांधी झुकेंगे नहीं और बेखौफ होकर अडानी और मोदी के रिश्तों को बेनकाब करते रहेंगे। श्री आर्य आज रुद्रपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसी साल सात फरवरी को श्री गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडाणी के बारे में दो सवाल पूछे थे जिनका जवाब आए तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अडानी से क्या संबंध हैं और अडानी की कंपनी में किसके पैसे लगे हैं।

इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है और वह चीनी नागरिक कौन है? उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी पर संसद में खुलासे के कांफ्रेंस नेता पर ठीक नौ दिन बाद मानहानि का मुकदमा फिर से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर संसद की कारर्वाई को बाधित कर रही है जो कि अडानी को बचाने के लिए एक रणनीति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News