नौकरी के चाहवानों को झटका, 5 साल से खाली पद समाप्त करेगी मोदी सरकार!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार पिछले 5 साल से खाली पड़े सभी पदों को समाप्त करने की योजना बना रही है। उसने इस संदर्भ में सभी मंत्रालयों तथा विभागों को व्यापक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एक कार्यालय ज्ञापन में वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसने सभी मंत्रालयों तथा विभागों से 5 साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने के लिए कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। कुछ विभागों तथा मंत्रालयों ने जवाब दिया लेकिन कुछ ने व्यापक रिपोर्ट देने की बजाय महज जरूरी सूचना उपलब्ध करवा दी है।

16 जनवरी, 2018 को भेजे कार्यालय ज्ञापन के अनुसार इसीलिए सभी मंत्रालयों/विभागों के वित्तीय सलाहकारों तथा संयुक्त सचिवों से अनुरोध है कि वे मंत्रालयों या संबंधित विभागों में उन पदों को चिन्हित करें जो 5 साल से अधिक समय से खाली हैं तथा इन पदों को समाप्त करने के लिए एक व्यापक रिपोर्ट दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News