मोदी सरकार ने आतंकवाद पर लिया बड़ा एक्शन, यासीन मलिक की पार्टी पर लगाया पांच साल का प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 12:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यासीन मलिक की पार्टी पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। संगठन पर लगे प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल है।

PunjabKesari

मोदी सरकार ने जेल में बंद आतंकवादी यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, जम्मू कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के चार धड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय ने साल 2019 में आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) के तहत मलिक के संगठन पर प्रतिबंध लगाया था।

PunjabKesari
अमित शाह ने शनिवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर कोई देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देता है तो उसे कठोर कानूनी नतीजों का सामना करना होगा। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जे-के पीपुल्स लीग के चार गुटों, जेकेपीएल, जेकेपीएल, जेकेपीएल और याकूब शेख के नेतृत्व वाले जेकेपीएल पर भी बैन लगाया है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News