चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस- कानून की धज्जियां उड़ा रही मोदी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि वह सीबीआई, आईडी का इस्तेमाल व्यक्तिगत बदला लेने वाले विभागों के तौर पर कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को सीबीआई ने नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एजेंसी के अतिथि गृह में रात गुजारी। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत ने पिछले दो दिन में लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की दिन दिहाड़े हत्या होते देखी।

 

उन्होंने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया लेकिन एक वरिष्ठ नेता को किसी कानूनी आधार के बिना गिरफ्तार कर लिया गया। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल सत्तारूढ़ पार्टी और देश में शासन करने वालों के लिए व्यक्तिगत बदला लेने वाले विभागों के तौर पर कर रही है।'' उन्होंने इंद्राणी मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि एक अनुभवी नेता को उस महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश में हरेक को चुप कराने के लिए वरिष्ठ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News