मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 साल में बेहद खराब हालत में ला दिया: मनमोहन सिंह

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के पांच वर्ष का कार्यकाल शासन और जवाबदेही में विफलता की एक दुखद कहानी है। उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक मंदी की ओर अग्रसर है, मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बेहद खराब हालत में ला दिया है। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी का शासन भारत के युवाओं, किसानों, व्यापारियों और हर लोकतांत्रिक संस्था के लिए सर्वाधिक त्रासदीपूर्ण और विनाशकारी रहा। जो सरकार समावेशी विकास में विश्वास नहीं रखती है, वह वैमनस्य की बलिवेदी पर राजनीतिक अस्तित्व को ले कर चिंतित होती है, उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।
 

पूर्व पीएम ने कहा कि प्रतिदिन नए विमर्शों की खोज की जा रही है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि के दिवालियेपन दिखाता है। उन्होंने कहा कि मैं जांच पड़ताल का स्वागत करता हूं, जबकि भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार को जांच पड़ताल और जवाबदेही से परे मानते हैं। सिंह ने कहा कि भ्रांति और भाजपा के बड़बोलेपन के खिलाफ लोगों में एक खामोश लहर है। मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि देश से भागने वाले घोटालेबाजों और उच्च राजनीतिक पदों पर बैठे लोगों के बीच निश्चित तौर पर साठगांठ है। मनमोहन सिंह ने कहा कि बिना बुलाए पाकिस्तान जाने से लेकर पठानकोट में आईएसआई को आमंत्रित करने की पाकिस्तान पर मोदी की लापरवाहीपूर्ण नीति असंगत है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि पुलवामा हमले के बाद सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता करने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी जिम कॉर्बेट पार्क में ‘फिल्मों की शूटिंग' कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News