पूर्वोत्तर के विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध : शाह

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 09:46 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और क्षेत्र में विकास से आतंकवाद पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है।
PunjabKesari
शाह ने यहां कार्बी भवन और दिमासा भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास ने आतंकवाद पर अंकुश लगाया है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार पूर्वोत्तर का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के विकास के लिए अप्रत्याशित महत्व दिया है।''
PunjabKesari
शाह ने कहा कि राजग सरकार पूर्वोत्तर में रहने वाले सभी वर्गों के लोगों के एक समान विकास के लिए बहुत ईमानदारी से काम कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के द्वारका इलाके में 146 करोड़ रुपए की लागत से कार्बी और दिमासा भवन बनाया जा रहा है जो असम के कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ जिलों के लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे। इन जिलों के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए राष्ट्रीय राजधानी आते हैं। शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में विकास की पहल ने आतंकवाद पर अंकुश लगाया है और क्षेत्र में शांति लेकर आई है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र अब सड़क, रेल और वायु मार्ग के माध्यम से संपर्क में हैं। यह बदलाव हमारे प्रधानमंत्री के दिल में पूर्वोत्तर के लिए प्यार और सम्मान के कारण आया है।'' गृह मंत्री ने कहा कि राजग सरकार ने हर 15 दिनों में कम से कम एक केंद्रीय मंत्री के पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने की प्रथा को अपनाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की देखरेख करते हैं। शाह ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के लोगों को अपने '' खोखले आश्‍वासन '' के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार की खिंचाई की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News