PoK से आए 5300 परिवारों के लिए मोदी सरकार का ऐलान, मिलेंगे 5.5 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान से विस्थापित हुए 5300 परिवारों को प्रति परिवार साढ़े पांच लाख रुपए की केंद्रीय मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्ष 1947 में देश के विभाजन और वर्ष में 1948 के जम्मू कश्मीर के भारत में शामिल होने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 5300 परिवार विस्थापित होकर आए।

 

ये लोग जम्मू-कश्मीर में नहीं बसकर दूसरे राज्यों में चले गए थे और बाद में फिर जम्मू-कश्मीर में आकर बस गए। ऐसे परिवारों को सहायता राशि नहीं दी गई थी। बैठक के बाद सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि इन परिवारों के साथ अब न्याय किया गया है। इस सहायता के तहत प्रत्येक परिवार को साढ़े पांच लाख रुपए की राशि मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News