मोदी को कांग्रेस के इतिहास का पूरा ज्ञान नहीं

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 10:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व सेना प्रमुख के.एस. थिमैया का उल्लेख किए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतिहास का बेहतर ज्ञान हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, बेहतर होगा कि आप कागज देखकर पढऩा शुरू कर दीजिए ताकि इतिहास का आपका ज्ञान ठीक हो सके।’’

जनरल थिमैया 1948 में सेना प्रमुख नहीं थे। दरअसल कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा में आज मोदी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक के रहने वाले जनरल थिमैया के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान से युद्ध जीता लेकिन इसके लिए जनरल थिमैया का सम्मान तो दूर बल्कि नेहरू ने उन्हें हटाकर उनका अपमान किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News