जब मोदी ने महाजन की किताब का विमोचन करते समय जेब में डाल लिया रिबन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की लिखी किताब 'मातोश्री' का उनके जन्मदिन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमोचन किया। महाजन ने 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र की महारानी रहीं देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाटक 'मातोश्री' कई साल पहले लिखा था। विमोचन के वक्त मोदी के सामने इंदौर के रजवाड़े की प्रतिकृति में माता अहिल्या की मूर्ति के साथ महाजन की पुस्तक लाई गई। पुस्तक पर रिबन बंधा था, मोदी ने उसे खोला और जेब में रख लिया। उनका इतना करना था कि मंच पर मौजूद लोग हंस पड़े और बोले- जेब में रख लिया। इस बात पर मोदी भी हंस दिए।
PunjabKesari
महाजन ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में मोदी और लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य सांसदों का स्वागत करते हुए कहा, 'मैंने किताब लिखी है, लेकिन मैं लेखिका नहीं हूं।' उन्होंने कहा, 'मैंने नाटक लिखा था और इंदौर तथा अन्य जगहों पर इसका मंचन भी हुआ था। लेकिन, मैंने कभी नहीं चाहा कि यह प्रकाशित हो क्योंकि इसमें कुछ विसंगितयां हो सकती हैं।' उन्होंने कहा कि दोस्तों ने दबाव डाला कि इसे प्रकाशित किया जाए और इंदौर के एक इतिहासकार मित्र ने इसे चेक किया। इसके बाद इसे प्रकाशित किया गया। संसद परिसर स्थित प्रेक्षागृह में किताब के विमोचन के बाद मोदी, आडवाणी व अन्य सांसदों ने इस नाटक का मंचन भी देखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News