PM मोदी के भाई सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 12:51 PM (IST)

अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है। प्रह्लाद गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स असोसिएशन और केरोसीन लाइसेंस होल्डर असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। मोदी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि 28 मई तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो गुजरात में सभी फेयर शॉप ऑनर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार ने गुजरात के केरोसीन स्टॉक में काफी कमी की है, वहीं सरकार को दुकानदारों को उज्जवला स्कीम के तहत गैस सिलैंंडर बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गुजरात में करीब 22 हजार फेयर प्राइस शॉप ऑनर और केरोसीन लाइसेंस धारक हैं। जो करीब 1.2 करोड़ राशन कार्ड धारकों को सामान सप्लाई करते हैं। इसमें बीपीएल और अन्तयोदय के तहत आने वाले लोग भी हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े मंत्री के सामने अपनी मांग रखी और मंत्री जयेश रडाडिया ने इस मामले को सीएम के ध्यान में लाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News