गठबंधन पर बोले मोदी, महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना ही विकल्प

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस कदम से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को और मजबूती मिलेगी।
PunjabKesari
मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘शिवसेना के साथ हमारा जुड़ाव राजनीति से भी परे है। हम एक मजबूत और विकसित भारत को देखने इच्छा रखते हैं। एक साथ चुनाव लडऩे का फैसला राजग को काफी मजबूती देगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हमारा गठबंधन महराष्ट्र का पहला और अकेला विकल्प बनने जा रहा है।


अटल बिहारी वाजपेयी जी और बाला साहेब ठाकरे जी के दृष्टिकोण से प्रेरित भाजपा-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करता रहेगा और राज्य में एक बार फिर ऐसे प्रतिनिधियों के चयन को सुनिश्चित करेगा जो विकासोन्मुखी,ईमानदार और भारतीय संस्कृति पर गर्व करने वाले हैं।’’


केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सोशल मीडिया पर दोनों पार्टी के कार्यकताओं को बधाई दी और यह विश्वास जताया कि गठबंधन बेहतर काम करेगा और राजग एक स्पष्ट बहुमत के साथ अपनी सरकार बनायेगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News