पीएम मोदी ने निमंत्रण पर भारत आए कनाडा के विपक्षी दल के नेता, द्विपक्षीय संबंधों पर दिया जोर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:01 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कनाडा के विपक्षी दल के नेता एंड्रयू शीर के साथ बैठक के दौरान भारत और कनाडा के साथ विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि'वह कनाडा के विपक्षी दल के नेता नेता एंड्रयू शीर के साथ मिलकर खुश हैं।भारत -कनाडा संबंध मज़बूत होने के महत्व पर ज़ोर...।

PunjabKesari

'एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके 2015 के कनाडा दौरे के दौरान दोनों देशों के संबंधों को रणनीतक हिस्सेदारी के साथ उभारा गया था।
इस के अलावा मोदी ने अलग -अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत करने के महत्व पर ज़ोर दिया। शीर ने दोनों देशों के आपस में दोस्ताना संबंधों को ओर आगे बढ़ाने के लिए अपने दृष्टिकोण को सांझा किया। शीर 7 से 13 अक्तूबर के भारत दौरे पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News