ब्रिक्स सम्मेलन से हटकर मोदी और पुतिन ने की मुलाकात, आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 08:22 AM (IST)

जोहानसबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि रूस के साथ भारत की दोस्ती की जड़ गहरी है और दोनों देश कई क्षेत्रों में एक साथ काम करना जारी रखेंगे। मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन से हटकर यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय पैठक की। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उल्लेखनयी है कि मोदी ने आखिरी बार गत मई में रूस में सोची में पुतिन के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने जून में चीन के गिंदाओ में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान भी अलग से मुलाकात की थी।
 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने माइक्रो ब्लागिंग साइट पर अपने एक संदेश में लिखा, कभी भी देर से नहीं! दिन की आखिरी द्विपक्षीय बैठक स्थानीय समय के अनुसार मध्यरात्रि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच समाप्त हो गई। द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी हित के मुद्दों विशेष रूप से व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और पर्यटन के मुद्दे पर चर्चा हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News