मोदी की मंत्रियों को नसीहत-दूसरे मंत्रालयों की उपलब्धियां भी री-ट्वीट करें

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से नाराज हैं कि केंद्र के मंत्री ट्वीट द्वारा सिर्फ अपने या अपने मंत्रालय के प्रचार-प्रसार में लगे हैं और वे सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार नहीं कर रहे। सूत्रों के अनुसार बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मोदी ने मंत्रियों से इस पर नाराजगी भी जताई। कैबिनेट की बैठक के दौरान पीएम ने सभी मंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे सरकार की उपलब्धियों से संबंधित खबरों को भी री-ट्वीट करें।

पीएम ने मंत्रियों द्वारा केवल अपने निजी कार्यों और मंत्रालय संबंधी खबरों को ट्वीट करने पर नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि मोदी अपने सभी मंत्रियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और अपने मंत्रालयों का रिपोर्ट कार्ड तैयार रखने की अपेक्षा रखते हैं। इससे पहले इस साल जनवरी में जॉबलैस ग्रोथ से चिंतित मोदी ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे रोजगार पैदा करने वाली योजनाओं का ब्यौरा दें और अगले 2 साल में रोजगार पर फोकस रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News